Thursday, May 8, 2025

General Knowledge

 Grand Central Terminal New York City, USA


Grand Central Terminal New York City, USA में एक बहुत ही मशहूर और busy railways station है। 
रोज़ लगभग 7,50,000  लोग यहां से travel करते है, यह station midtown Manhattan area में है   

इस station में 44 platforms है, इसका मतलब, यह दुनिया का सबसे बड़ा railways stations में से एक है platform के हिसाब से, बहुत ही सुन्दर और historical building है , जहाँ लोग सिर्फ train पकड़ने के लिए ही नहीं, बल्कि देखने भी आते है। 

Louis Washkansky - world's first human-to-human heart recipient 



Louis Washkansky (1913 – 21 December 1967) दुनिया के पहले इंसान थे जिनको human heart transplant हुआ था  !

लेकिन के 18 दिन बाद उनकी double pneumonia से हो गयी, क्योकि उनका  immune  system कमज़ोर हो गया था  !

Gulf Cooperation Council (GCC

Gulf Cooperation Council (GCC) बनाया गया था 25 may 1981 को ! 

यह एक group है जो 6 gulf countries का है : Bahrain, Kuwait, Oman, Qatar, Saudi Arabia, aur United Arab Emirates (UAE).

इन सभी देशो ने मिलकर एक economic agreement sign किया था जो 11 November 1981 को Abu Dhabi में है, ताकि वो मिलकर अपने economy को strong बना सकें। 
इन देशो को अक्सर GCC States भी बोला जाता है। 

DUMPING

Dumping एक ऐसा word है जो financial markets और international trade दोनों में use होता है। 

इसका मतलब होता है, किसी चीज़ को बहुत सस्ती या loss में बेच देना। 

Financial Market में  Dumping:

अगर  कोई  आदमी  या company बहुत सारे shares या securities एक साथ market में बेच देता है , बिना  price की परवाह किये , तो  उसे dumping कहते है।

मतलब, उसका सिर्फ एक ही purpose होता है, - जल्दी से shares बेचकर निकलना, चाहे उससे loss ही क्यों न हो  

International Trade में  Dumping:

जब एक country दूसरे country में अपना माल या product बहुत ही सस्ते दाम पर बेचती है (यानी market price से भी कम ) , तो से भी dumping कहते है। 

Predatory Dumping:

यह तब होता है जब एक country जान-बूझकर सामन बहुत cheap price में बेचती है, ताकि local business बंद हो जाए, जब वो market पर पूरा control ले लेती है, तब वो price वापस बढ़ा देती है 

Antidumping Laws:

कई countries, जैसे  USA, ne antidumping laws  बनाये है,  अगर dumping prove हो जाए , तो वो  country penalty या extra tax (tariff) लगा सकती है उस imported product पर। 

1993 में एक agreement हुआ था जिसका नाम है GATT (General Agreement on Tariffs and Trade), इसमें decide किया गया की सभी की सभी countries dumping के against एक जैसा rule follow करेंगे   


Dumping सिर्फ किसी country के अन्दर ही नहीं होती, बल्कि उसका effect US companies के export पर भी पड़ता है, अगर वो किसी country में goods बेचते है और dumping का  इलज़ाम लग जाए, तो उनपर भी penalty लग सकती है  

Letter of Credit (L/C)

Letter of Credit एक bank का written promise होता है जो कहता है : 

1. जब दो business वाले अलग - अलग countries में होते है (import - export), तो उनके एक दूसरे पर भरोसा करना मुश्किल मुश्किल होता है 
2 . इसलिए buyer का bank एक paper देता है - जिसको कहते है Letter of Credit. 
3 . इसमें लिखा होता है की seller को पैसा तभी मिलेगा जब वो माल सही condition में भेज देगा और required documents दे देगा 

Example:
  1. दीपक India से jute export करता है 
  2. John USA से jute खरीदता है 
  3. John का bank एक L/C देता है : "अगर दीपक ने सही माल भेज दिया, तो हम उसको पैसा देंगे
  4. Deepak  को अब surety है की पैसा मिलेगा - चाहे john pay करे या न करे 

फायदा क्या है ? 

  1. Trust बनाना है , buyer और seller के बीच . 
  2. Risk कम होता है payment न मिलने का . 
  3. International trade easy बन जाता है .

No comments:

Post a Comment